MP में कलेक्टर का ताबड़तोड़ एक्शन: एक साथ 3 पटवारियों पर गिरी गाज! किया सस्पेंड
Friday, Dec 05, 2025-09:49 AM (IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महू तहसील के तीन पटवारियों — आशीष कटारे, अनिता चौहान और मेघा शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर ग्राम सांतेर के खसरा नंबर 68/1 व 69/1 से जुड़े राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितताएं करने का आरोप है।
क्या थी लापरवाही?
हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमीन को सरकारी घोषित किया गया था।
लेकिन पटवारियों ने निजी नंबर दिखाकर अतिरिक्त सर्वे नंबर बना दिया
इसी गलत दस्तावेज़ पर डायवर्जन भी करा दिया गया
जबकि जमीन को पूरी तरह सरकारी दर्ज होना था
कलेक्टर का सख्त रुख
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि
“तीनों पटवारियों की लापरवाही साबित होने पर निलंबन किया गया है। जांच जारी है। अगर और तथ्य निकलकर आए तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विवादित भूमि को फिर से शासकीय दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

