ट्रक की टक्कर से उछलकर नर्मदा में गिरी कार...खौफनाक हादसे से मची चीख पुकार

Monday, Dec 15, 2025-12:13 PM (IST)

खंडवा (मुश्तार मंसूरी) : खंडवा-इंदौर रोड स्थित मोरटक्का पुल पर रविवार देर रात 1 बजे भीषण हादसा हो गया। यहां राखड़ से भरे एक हाईवा ने दो कारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार उछलकर रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी। वहीं, हाईवा का अगला हिस्सा भी पुल से लटक गया। हादसा इतना खौफनाक था कि देखने वालों की चीखें निकल गी।

हाईवा ने इंदौर की तरफ से आ रही कार को सामने से टक्कर मारी। हादसा इतना भयावह था कि कार 3 फीट ऊंची रेलिंग को फांदकर सीधे 50 फीट नीचे नदी में गिर गई। उस वक्त नदी में पानी कम था और कुछ मछुआरे वहां मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने तुरंत हिम्मत दिखाई और पानी में जाकर कार का गेट खोला और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

PunjabKesari

डंपर चालक को झपकी आने की आशंका

हादसे में एक अन्य कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। उसके ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि पुल संकरा है और सभी अपनी लाइन में चल रहे थे। आशंका है कि डंपर चालक को झपकी आ गई थी। इसी वजह से उसने कार को टक्कर मारी, जिससे वह उछलकर नदी में जा गिरी। इसके बाद दूसरी कार सीधे डंपर से भिड़ गई थी।

रात 1.30 से सुबह 8 बजे तक चला रेस्क्यू

हादसे की सूचना पर मोरटक्का चौकी और बड़वाह पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक चेतनसिंह चौहान ने क्रेन मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया। रात 1.30 बजे से सुबह 8 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया

PunjabKesari

भारी वाहनों पर बैन, लेकिन डंपर को है छूट

मोरटक्का पुल पर भारी वाहनों का निकलना प्रतिबंधित है, लेकिन राखड़ के डंपर और बल्कर को 'अति आवश्यक सेवा' मानकर कलेक्टर ने छूट दे रखी है। हादसे के बाद पुल पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक को एक्वाडक्ट पुल से डायवर्ट किया गया। सुबह 8 बजे के बाद ही यातायात सामान्य हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News