छतरपुर हादसे से हिला प्रदेश, एक ही परिवार के 5 लोगों को खत्म कर गया ट्रक, बहन को लेने सागर जा रहा था परिवार
Friday, Dec 05, 2025-10:39 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य़ प्रदेश के जिला छतरपुर में देर शाम ऐसा हादसा हुआ कि पूरा प्रदेश हिल गया। एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दिल को और दुखाने वाली बात ये है कि पांचो मरने वाले एक ही परिवार के थे। इस हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज हास्पिटल में चल रहा है।

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौक पर मौत,2 घायल
जानकारी के मुताबिक जिले के सागऱ कानपुर नेशनल हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा पेश आया है। एक कार में ट्रक ने ऐसी जोरदार टक्कर सामने से मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। इसी दौरान रास्ते से गुजर रही सागऱ आईजी ने जैसे ही भयानक हादसा देखा तो गाड़ी रोक कर घायलों को जिला हास्पिटल इलाज के लिए भेजा।
हादसे के बाद इलाके में मची अफरातफरी, चीखपुकार से गूंजा इलाका
हादसे की खबर लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई, चीखपुकार मच गई । गांव के लोग मौके पर पहुचे ओर मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही छतरपुर से सागर वापिस जा रही आईजी हिमानी खन्ना मौके पर मुस्तैद थी। उन्होंने घायलों को हॉस्पिटल रवाना कर दिया था।
सतना के नागौद के पास रहने वाला प्रजापति परिवार बहन को लेने सागर जा रहा था
यह प्रजापति परिवार सतना जिले के नागौद के पास रहने वाला है। ये परिवार अपनी बहन को लेने के लिए सागर जिले के शाहगढ़ जा रहे थे। लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा और परिवार सूना हो जाएगा। गुलगंज थाना इलाके के चोपरिया मंदिर के पास तेज़ रफ़्तार एक ट्रक ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का ढांचा ही बिगड़ गया। कार नंबर MP 19 CA 0857 इस तरीके से खत्म हुई की देखने वालों की रुह कांप गई।
इस हादसे में जो मौत का ग्रास बने हैं उनमें 17 और 24 साल के युवा भी हैं... मरने वालों के नाम ये हैं...
1-महेंद्र प्रजापति (30)
2- लक्ष्मण, (40)
3-दीपक प्रजापति (24)
4-लालू प्रजापति (17)
5- सुरेंद्र (26)
हादसे में घायल होने वाले भूपेंद्र और जीतेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायलों को गुलगंज थाना प्रभारी गुरुदत्त शेषा ने गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया । जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, पुलिस ने नाकाबंदी करके पकड़ा
वहीं इस भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन गुलगंज पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है ।
सागर- कानपुर नेशनल हाइवे का सफर बना जीवन का अंतिम सफर
इस दिल को झकझोर देने वाले हादसे एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।खुशी खुशी अपनी बहन को लाने जा रहे परिवार को क्या पता था कि सागर- कानपुर नेशनल हाइवे का ये सफर उनके जीवन का अंतिम सफर होगा।

