नशेबाज पुलिस कर्मी ने गाड़ी से  मचाया उत्पात, पहले कार को मारी टक्कर फिर लोगों की सांसे अटका दीं

Monday, Dec 08, 2025-06:54 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा):  मुरैना जिले से पुलिस कर्मी के धुत्त होकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस कर्मी की लापरवाही से जान भी जा सकती थी। मामला जौरा रोड स्थित सोलंकी पेट्रोल पंप के सामने का है जहां पर पुलिसकर्मी द्वारा नशे की हालत में वाहन को दौड़ाया गया।। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले ने वाहन चलाते समय उसने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद पुलिस वाहन को तेज रफ्तार में लहराते हुए दौड़ाया गया, जिससे सड़क किनारे बसे एक घुमक्कड़ परिवार की जान जाते-जाते बची। मौके पर मौजूद राहगीरों ने आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और उसका वीडियो बना लिया।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News