गुना स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: चलती साबरमती एक्सप्रेस से उतरते वक्त बुज़ुर्ग का कटा पैर, गूंजती रहीं चीखें

Thursday, Dec 18, 2025-09:33 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। साबरमती एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद उतरने की कोशिश कर रहे एक बुज़ुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में बुज़ुर्ग का बायां पैर घुटने के नीचे से कटकर शरीर से अलग हो गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुज़ुर्ग को गुना रेलवे स्टेशन से सेमरी गांव जाना था। वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी साबरमती एक्सप्रेस को सेमरी जाने वाली ट्रेन समझकर उसमें सवार हो गए। जैसे ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी, अंदर मौजूद सह-यात्रियों ने उन्हें बताया कि साबरमती एक्सप्रेस का सेमरी स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं है।

यह सुनते ही बुज़ुर्ग घबरा गए और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच गिर पड़े। देखते ही देखते उनका एक पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया और घुटने के नीचे से कट गया।

PunjabKesariहादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। बुज़ुर्ग मौके पर ही लहूलुहान अवस्था में तड़पते रहे। यात्रियों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों और मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल बुज़ुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया।

अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोट के कारण बुज़ुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल वे अपना पूरा पता बताने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने अपना नाम हमीजा बताया है। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें घटना की जानकारी दी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News