MP में बड़ा हादसा: पुलिस वैन और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर, 4 बहादुर जवानों की दर्दनाक मौत

Wednesday, Dec 10, 2025-09:45 AM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। बांदरी के पास झिंझनी घाटी में तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में चार बहादुर जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जवान अंदर ही फंस गए।

बालाघाट से ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रही बम निरोधक टीम का यह सफर मौत में बदल गया। भिड़ंत की तीव्रता इतनी थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद से वाहन का ढांचा काटना पड़ा। डॉग स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित है, जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

PunjabKesariमृतकों की पहचान


प्रधुमन दीक्षित — जवान, निवासी मुरैना


अमन कौरव — जवान, निवासी मुरैना


परमलाल तोमर — चालक, निवासी मुरैना


विनोद शर्मा — डॉग मास्टर, निवासी भिंड


गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस और प्रशासन ने चारों जवानों की शहादत को नमन करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
कर्तव्य पथ पर निकले इन जांबाज़ों की यह अंतिम यात्रा पूरे प्रदेश को दुःखी कर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News