24 अगस्त तक जमा होंगे, 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म

Sunday, Aug 18, 2019-11:44 AM (IST)

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंडल ने 10वी और 12वीं के आवेदन जमा कराने की तारीख बढ़ाकर 24 अगस्त कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 31 जुलाई तक एडमिशन ले चुके रेगुलर एवं प्राइवेट छात्र अब सामान्य शुल्क के साथ 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा ऑनलाइन आवेदन भरने संबंधी सर्कुलर 3 अप्रैल जारी किया गया था। अधिकारियाें ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के मद्देनजर सामान्य शुल्क के साथ आवेदन करने की तारीख 12 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त व दस्तावेज जमा करने की तारीख 31 अगस्त कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News