उज्जैन में गरजा बुलडोजर! मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग की 12 बिल्डिंग जमींदोज

Wednesday, Nov 05, 2025-02:25 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने क्षेत्र की 12 अवैध बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया।

यह कार्रवाई उन भूखंडों पर हुई जो यूडीए की आवासीय योजनाओं के लिए आरक्षित थे, लेकिन धर्म विशेष के लोगों द्वारा व्यावसायिक अतिक्रमण कर लिए गए थे। कोर्ट से स्टे ऑर्डर खत्म होने के बाद प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

 एक दर्जन पोकलेन और बुलडोजर मैदान में

कार्रवाई के दौरान यूडीए सीईओ, 100 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान, नगर निगम के कर्मचारी और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। एक दर्जन से ज्यादा पोकलेन और बुलडोजर की मदद से निर्माणों को ढहाया गया।

जिनकी बिल्डिंग टूटी —

सैय्यद नियामत अली, रोशनी बी, मोहम्मद अय्यूब, अब्दुल खालिद, रईस मोहम्मद, साजिद खां, अकीला बी, मोहम्मद नासिर, एजाज अहमद, आइसा बी, उवेश खां, अब्दुल नासिर, अब्दुल शाकिर, अनीसा बी और फेमीदा बी की इमारतों पर बुलडोजर चला।

कोर्ट से स्टे खत्म, फिर चला एक्शन

यूडीए ने बताया कि इन भूखंडों की 30 साल की लीज खत्म हो चुकी थी। लीज शर्तों का उल्लंघन कर यहां दुकाने, होटल और प्लॉट बिक्री तक की गई। लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से स्टे हटने के बाद ही कार्रवाई संभव हुई।

 पहले भी हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि अक्टूबर में इन परिवारों को अंतिम नोटिस दिया गया था। यूडीए इससे पहले भी इसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर चुका है।

सिंहस्थ 2028 की तैयारी से जुड़ा प्रोजेक्ट

सूत्रों के अनुसार, बेगमबाग की जमीन को सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के लिए उपयोग में लाने की योजना है। इसीलिए यूडीए क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने में जुटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma