सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 128 युवाओं से की धोखाधड़ी, क्राइम ब्रांच हत्थे चढ़ा आरोपी

Saturday, Jan 11, 2025-07:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनिल रसेनिया है, जो बेरोजगार युवाओं से पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपी के पांच बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें से दो खातों में एक करोड़ 70 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था।

आरोपी ने 128 बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की। युवाओं को एक होटल में फर्जी ट्रेनिंग दी जाती थी, जिससे उनका शोषण किया गया। आरोपी के खिलाफ खरगोन जिले में एक हत्या का मामला भी पूर्व में दर्ज है। क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच डीसीपी ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने खुद का ऑफिस डाल दिया था और इंदौर के बहार के लोगों से पैसे लेकर महिला बाल विकास और अन्य विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र देता था। आरोपी से और अभी पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News