खरगोन में बैंक से रुपए निकालकर जा रहे किसान का बैग चोरी, बाइक से गायब की 2 लाख की थैली
Friday, Mar 28, 2025-07:52 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में शुक्रवार को तीन अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लालपुरा गांव के किसान विष्णु चावड़ा की बाईक पर टंगे बैग (थैली) से दो लाख दस हजार रुपए उड़ाकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़वाह के व्यस्ततम उमड़ेकर मार्केट में हुई घटना से हडकंप मच गया है।
पीड़ित किसान विष्णु चावड़ा ने नर्मदा रोड़ स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया से करीब 2 लाख 10 हजार रुपए निकालकर उमड़ेकर मार्केट में अपने परिचित की दुकान पर पानी पीने के लिए रुका था।
इस दौरान चंद मिनटों में किसान पानी पीकर जैसे ही वापस आया तो देखा की बाइक पर टंगी उसकी रुपयों से भरी थैली गायब थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिस में साफ नजर आ रहा है की तीन लोग रेकी कर बाइक से रुपयों से भरी थैली लेकर रफूचक्कर हो गए।