मोहरी फॉल में गिरने से दो छात्रों की मौत, पिकनिक मनाने गया था स्टूडेंट का ग्रुप

Thursday, Mar 04, 2021-08:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के मोहरी फॉल में एक हादसा पेश आया। यहां पिकनिक मनाने गए रेनेसा कॉलेज के दो छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

वहीं, एक लड़की को बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 35 छात्रों का ग्रुप पिकनिक मनाने मोहरी फॉल गया था। मृतक छात्रों की पहचान वीरेंद्र पंवार ओर हर्ष गुप्ता के नाम से हुई है। वहीं, खुड़ैल थाना का पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई है।

हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि कितने छात्र पानी में डूबे हैं। वहीं, पुलिस भी अभी हादसे को लेकर बयान नहीं दे रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News