खड़े ट्राले में जा घुसा चौपहिया वाहन, 3 युवकों की मौत

Sunday, Sep 29, 2019-11:32 AM (IST)

धार: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। धार जिले के अमझेरा थाना के मांगोद फाटे के अहमदाबाद मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे एक चौपहिया वाहन खड़े ट्राले से जा टकराया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए धार भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायल की भी अस्पताल में मौत हो चुकी है। मृतकों में झाबुआ कोतवाली आरक्षण भगत सिंह, ईश्वर सिंह नायक व तखत सिंह नायक की मौत हुई है।

PunjabKesari, Dhar News, Amzera Village, Road Accident, 3rd, District Hospital, Police, Madhya Pradesh News

वहीं घटना की सूचना मिलते ही अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अमझेरा ले जाया गया। बताया जा रहा है कि हाइवे पर ट्रक खड़ा था और अंधेरे में नींद के झोंके की वजह से चौपहिया वाहन ड्राइवर को साफ नहीं दिखा। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि महज 2 दिन पहले भी धार के पास जेतपुरा गांव में भी बिलकुल ऐसी ही दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें 3 युवक को जान से हाथ धोना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News