''Artical -15'' को टैक्स फ्री कराने के लिए 40 विधायक समर्थन में उतरे, CM को सौंपा ज्ञापन

7/13/2019 9:19:22 AM

भोपाल: काफी अटकलों के बाद फिल्म 'आर्टिकल-15' 28 जून को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है तथा सोशल सब्जेक्ट पर बनीं है। जहां एक तरफ इस फिल्म के कॉन्टेंट को लेकर ब्राह्मण समाज विरोध कर रहा है। तो वहीं इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग भी अब तेज हो गई है। इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए 40 विधायक समर्थन में उतरे गए हैं। विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा जाएगा।

PunjabKesari

सबसे पहले फिल्म आर्टिकल 15 को टैक्स फ्री करने की मांग मनावर विधायक डॉ हिरालाल अलावा ने उठाई थी। अब उनके समर्थन में अन्य कई विधायक भी उतर आए हैं। फिल्म उप्र के चर्चित बंदायूं रेपकांड पर आधारित है। विधायक के ज्ञापन के अनुसार बदायूं में दो चचेरी बहनों को गैंगरेप के बाद मारकर शव पेड़ पर लटका दिया जाता है। बाद में इसके ऑनर किलिंग का नाम देने की कोशिश की जाती है। फिल्म में यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई का राजनीतिक दुरुपयोक कैसे होता है। सीबीआई भी रेपकांड को छुपाकर उसे ऑनर किलिंग से जोडऩे की कोशिश करती है। जिसमें पिता को ही दोषी ठहरा दिया जाता है। फिल्म में दर्शाया है कि ईमानदार पुलिस अधिकारी पर सच्चाई छिपाने का दबाव बनाया जाता है। फिल्म में किसी जाति, धर्म को लेकर न टिप्पणी की गई न ही नीचा दिखाने की कोशिश की गई। विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। जिससे ईमानदार अफसरों को बल मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News