CM साय ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, बस्तर अंचल के विकास को लेकर की अहम चर्चा

Tuesday, Jan 13, 2026-01:17 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर अंचल के समग्र विकास पर केंद्रित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे हैं। बस्तर में शांति और विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता, बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने मूलभूत सुविधाओं को तेजी से विस्तार देने पर मंथन हो रहा है। बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद है।

PunjabKesari

बैठक में बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं के तेजी से विस्तार पर मंथन हो रहा है। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को गति देने, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी जोर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और यह स्पष्ट किया गया है कि बस्तर में शांति और विकास दोनों को साथ लेकर चलना ही सरकार की रणनीति का मूल आधार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News