All India Police Equestrian Meet 2022: 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंडेड पुलिस ड्यूटी मीट 2022 शुरू

11/15/2022 6:21:58 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) अकादमी मुख्यालय 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप (All India Police Equestrian Meet) एवं माउंडेड पुलिस ड्यूटी मीट 2022 (Mounted Police Duty Meet 2022) का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। चैंपियनशिप में केंद्रीय पुलिस बलों एवं विभिन्न राज्य पुलिस की 18 टीमों के लगभग 300 घोड़े और 600 से ज्यादा घुड़सवार हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 4 महिलाएं घुड़सावर भी शामिल हैं।

35 प्रतियोगिताएं होगी आयोजित

चैंपियनशिप के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने के लिए EFI और ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त ज्यूरी भी उपस्थित रहेगी। इस चैंपियनशिप में ड्रेसाज टेंट, पेगिंग शो, जंपिंग इवेंटिंग जैसी कुल 35 रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह द्वारा किया गया।

PunjabKesari

प्रतियोगिता का हुआ विधिवत शुभांरभ 

मुख्य अतिथि ने 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2022- 23 के विधिवत शुभारंभ किए जाने की घोषणा की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और उनकी टीमों के अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए, उन्हें अपनी ओर से अग्रिम बधाई दी। उन्होंने उत्कृष्ट खेल भावना का उदाहरण पेश करते हुए इन खेलों के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सफलता हासिल होगी, ऐसी उम्मीद जताई है। 

सुधीर पंढरीनाथ थोरात को किया याद 

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में शहीद कांस्टेबल सुधीर पंढरीनाथ थोरात को भी याद किया। जिनका घुड़सवारी अभ्यास के दौरान घोड़े की लात लगने से असामयिक निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि जवान के परिवार की मदद के लिए पूरा बीएसएफ परिवार खड़ा हुआ है। इस मौके पर बावा अध्यक्ष नूपुर सिंह निर्णय समिति के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त महानिदेशक एस रामाकृष्णन सहित अन्य बीएसएफ अधिकारी मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News