सिंगरौली में 47 भारी वाहन होंगे ब्लैकलिस्ट, नशे में कोयला परिवहन करते पकड़े गए थे चालक
Tuesday, Sep 16, 2025-03:47 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी) : सिंगरौली में यातायात पुलिस ने 47 वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव उपखण्ड अधिकारी को भेजा है। इन वाहनों के चालक शराब पीकर कोयले और राखड़ का परिवहन करते पाए गए थे।
इन वाहनों को जिले की सभी परियोजनाओं में ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। आगे ये वाहन कोयले राखड़ का परिवहन नहीं कर सकेंगे। 47 वाहनों को 1 जनवरी से 15 सितंबर 2025 के बीच परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा था। सभी वाहनों के चालक शराब के नशे में मिले थे। यातायात पुलिस ने बताया कि डी.ओ. से वाहनों की अनुमति निरस्त कर दी जायेगी। भविष्य में इन वाहनों को कोयला राखड़ परिवहन की अनुमति नहीं मिल सकेगी।