धसान नदी में फंसे 5 लोगों का हुआ रेस्क्यू, सुरक्षित बाहर निकाला

Wednesday, Sep 11, 2024-03:56 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के ईशानगर में ग्राम सलैया में धसान नदी में फंसे पांच लोगों को बचा लिया गया है जिनमें 1 बच्चा समेत 4 युवक सुरक्षित है। यह रेस्क्यू प्रशासन की टीम और ग्रामीणों की मदद से किया गया है।
PunjabKesari

तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अमले के साथ सहयोग करके गांव के युवाओं ने सभी को सुरक्षित बचा लिया। रेस्क्यू में तीन स्थानीय गोताखोरों रज्जू यादव पिता पप्पू यादव, मंकेश यादव पिता मुन्नीलाल यादव, जीतेन्द्र यादव पिता मलखान यादव निवासी ग्राम सलैया ने फंसे हुए। लोगों को नदी के तेज बहाव में तैरकर लोगों को बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।

PunjabKesari

बाढ़ में फंसे 7 साल के बच्चे ने बताया कि हम सुबह से फंसे हुए थे। अंततः सभी ने मिलकर बचा लिया लिया है। रेस्क्यू के बाद बचाए गए लोगों से पास के मंदिर में अधिकारियों ने काफी देर तक राहत वार्ता की। बता दें कि घटना और मामले की जानकारी मिलने पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन के मौके पर पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News