रतलाम में अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, कहीं बाइक फिसली तो कहीं ट्रैंकर...

7/24/2021 1:04:37 PM

रतलाम(समीर खान): शुक्रवार का दिन रतलाम के लिए हादसों का दिन रहा। जहां अलग अलग हादसों में सब्जी, सोना-चांदी व अनाज व्यापारी सहित छह लोगों की मौत हो गई। नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर इप्का फैक्ट्री व सेजावता के बीच हादसे में तो बाइक सवार सब्जी व्यापारी का सीधा पैर घुटने से कटकर अलग ही हो गया। वही बाइक व मैजिक वाहन की टक्कर हो गई। हालांकि पता नहीं चल पाया कि पुलिस जांच कर रही है। उधर रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम रनी में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। वहीं राजस्थान के निम्बाहेड़ा क्षेत्र में मंगलवाड़ चौराहा के समीप ट्रैंकर व कार की भिड़ंत में रतलाम जिले के ताल के सोना-चांदी व्यापारी व अनाज व्यापारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार व्यक्ति घायल हो गए।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार इंदौर-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर इप्का फैक्ट्री व सेजावता फंटा के बीच शुक्रवार रात करीब साढे 8 बजे सड़क हादसे में 39 वर्षीय सब्जी व्यापारी मोहम्मद कल्लू पुत्र फकरूद्दीन निवासी कुंजड़ों का वास तथा बिजली कंपनी से अटैच लोडिंग बोरेले पिकअप वाहन के चालक 50 वर्षीय ईश्वरलाल पुत्र लच्छीराम निवासी ग्राम भदवासा की मौत हो गई। वहीं कल्लू व ईश्वरलाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत पड़े थे। कुछ ही दूर लोडिंग वाहन पलटा हुआ था तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त होकर पड़ी थी। सूचना पर इफ्का फैक्ट्री की एम्बुलेंस वहां पहुंची व दोनों को जिला अस्पातल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित किया गया।

PunjabKesari

भाई से मिलकर लौट रहा था सब्जी व्यापारी
समाजसेवी मोहम्मद सलीम सब्जी फरोश ने बताया कि मोहम्मद कल्लू के बड़े भाई साबिर मंदसौर में रहते हैं। कुछ दिन पहले साबिर एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। कल्लू उन्हें देखने मंदसौर गया था तथा बाइक से वापस लौट रहा था। तभी हादसा हो गया। उसके तीन बच्चे पुत्र 18 वर्षीय आफताब, पुत्र 16 वर्षीय साहिबा व 13 वर्षीय सौफिया है। खबर मिलने पर घर पर मातम छा गया।
PunjabKesari

बाइक स्लीप होने से हुआ रनी में हादसा
रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम रनी में बाइक स्लीप होने से 25 वर्षीय गलिया उर्फ गणेश डोडिया पुत्र छगन डोडिया निवासी ग्राम नाहरपुरा की मौत हो गई तथा उसका साथी 18 वर्षीय रंगू भूरिया पुत्र कालू भूरिया घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गणेश व रंगू बाइक पर सवार होकर गुरुवार रात 10 बजे नाहरपुरा से ग्राम भामट जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम रनी के पास बाइक असंतुलित होकर स्लिप हो गई। इससे दोनों बाइक सहित नीचे गिरकर घायल हो गए। दोनों को रावटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह छह बजे दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां दोपहर 2.20 बजे गणेश ने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

नाकोड़ा जा रहे थे, रास्ते में खड़े टैंकर से टकराई कार, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
उदयपुर-चित्तौडगढ़ हाइवे पर कीर की चौकी व मंगलवाड़ चौराहे के समीप शुक्रवार शाम करीब पांच बजे टैंकर व कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार ताल के अनाज व्यापारी 32 वर्षीय मयंक आंचलिया पुत्र मोहनलाल आंचलिया, उनका 8 वर्षीय पुत्र भव्य आंचलिया तथा उनके दोस्त व पड़ोसी (सोना-चांदी व्यापारी) 28 वर्षीय विपुल धाकड़ पुत्र वीरेंद्र धाकड़ तीनों निवासी ताल की मौत हो गई।
वहीं मयंक के चचेरे भाई 30 वर्षीय शरद आंचलिया पुत्र प्रकाश आंचलिया तथा 32 वर्षीय कमल पुत्र सुभाष आंचलिया तथा दो अन्य बच्चे घायल हो गए। घायलों को उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्णिमा होने से मयंक, विपुल व अन्य दर्शन के लिए नाकोड़ा भैरव मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। वे कार से शुक्रवार की दोपहर नाकोड़ा के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में उनकी कार टैंकर से टकरा गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News