रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत
Monday, May 12, 2025-01:16 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रायपुर-बलौदाबाज़ार नेशनल हाईवे खरोरा के पास भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जो ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई थी। किसी की सांसें थम गईं, तो कोई अपनों को तलाश रहा था।
घायलों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) लाया गया… जहां उनका इलाज जारी है। यहाँ कई की हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि टोल नाके से बचने के चक्कर में ट्रेलर ड्राइवर ने दूसरा रास्ता पकड़ा और हादसा हो गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी लाल उमेद सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के उपचार की निगरानी की और मौके का जायज़ा लिया। धरसीवा विधायक अनुज शर्मा और आरंग विधायक खुशवंत साहेब भी मेकाहारा अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
मृतक के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि का ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।