बैलगाड़ी को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

Friday, May 02, 2025-12:42 PM (IST)

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बैलगाड़ी में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई। अमायन थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि दानीपुरा गांव के पास एक बैलगाड़ी में कल देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिले के मौ कस्बे के कुछ निवासी अपनी बैलगाड़ी से दतिया जिले के रुहेरा गांव से वापस लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। अमायन थाना प्रभारी वैभव सिंह तोमर ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला रेखा (40) और उसकी बच्ची नंदिनी (13) ने दम तोड़ दिया। दोनों के शवों का आज अंतिम परीक्षण कराकर परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली की तलाश में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News