बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदली, कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत

Thursday, Apr 24, 2025-01:23 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे एक व्यक्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, यह घटना बुधवार रात की है घटना नौगांव थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम खड़ी कुशवाहा है जो महेवा गांव का रहने वाला था। शराब के ठेके के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

PunjabKesariइस घटना में खड़ी कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया था। एंबुलेंस से तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया यहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए छतरपुर से ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News