घर का बेटा ही निकला चोर...15 लाख की चोरी में पुलिस का बड़ा खुलासा, मां के उड़े होश
Saturday, Jan 10, 2026-02:35 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : पिपलानी थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर 15 लाख रुपये की नकबजनी की वारदात का सफल खुलासा कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि फरियादिया के ही बेटे ने अंजाम दी थी।
घटना का विवरण
कल्पना नगर पिपलानी निवासी संगीता बिल्लोरे (52) ने थाना पिपलानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनके घर के दरवाजे की चटकनी का कुंदा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी गए जेवरातों में 6 सोने के कंगन, चेन, मंगलसूत्र, हार सेट, कान व गले के जेवर, दो जोड़ी झुमकी, रिंग, जेंट्स व लेडीज अंगूठियां, बाले, पेंडेंट तथा चांदी की पायल शामिल थीं, जिनकी कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई।
पुलिस की जांच और खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 20/26 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में कोई संदिग्ध नहीं दिखा, जिसके बाद पुलिस ने घर के सदस्यों से गहन पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान फरियादिया का बड़ा बेटा अश्विन बिल्लोरे पुलिस के सवालों पर घबराया हुआ नजर आया और स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कर्ज चुकाने के लिए की थी चोरी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शेयर ट्रेडिंग का आदी था, जिसके चलते उस पर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने खुद ही घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी किए और उन्हें छुपाकर रख दिया।
जेवरात बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया पूरा सोना-चांदी का सामान बरामद कर लिया है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

