एक-दूसरे के प्यार में पागल हुईं दो युवतियां, बागेश्वर धाम में रचाई शादी

Thursday, Jan 15, 2026-02:16 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक संवेदनशील लेकिन चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। विवाह की जानकारी मिलते ही परिजनों के विरोध के चलते थाने में हंगामे की स्थिति बन गई।

बागेश्वर धाम में किया जीवनभर साथ निभाने का वादा

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजली रैकवार (23 वर्ष), पिता आनंद रैकवार, निवासी बजरंग नगर और मोहिनी कुशवाहा (21 वर्ष), पिता राकेश कुशवाहा, निवासी दुर्गा कॉलोनी के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। 12 जनवरी को दोनों युवतियां बागेश्वर धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनभर साथ निभाने की शपथ लेते हुए विवाह किया।

PunjabKesariपरिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी, थाने पहुंचे मामला लेकर

विवाह की जानकारी मिलते ही मोहिनी के परिजन इस रिश्ते से नाराज हो गए। उन्होंने दोनों युवतियों की सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और मोहिनी को जबरन घर ले जाने का प्रयास किया। इसी दौरान थाने में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और हंगामा देखने को मिला।

पुलिस ने संभाली स्थिति, कानूनी पहलुओं पर मंथन

स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों युवतियों को थाने में बैठाया और पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवतियां बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रहने की बात कह रही हैं। ऐसे में मामले के सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है तथा दोनों को समझाइश दी जा रही है।

जिले में तीसरा मामला, पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे केस

गौरतलब है कि छतरपुर जिले में यह समलैंगिक विवाह से जुड़ा तीसरा मामला है। इससे पहले भी नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया और मउसानिया गांव से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिन्होंने सामाजिक और कानूनी बहस को जन्म दिया था। फिलहाल पुलिस उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जबकि यह मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News