राजगढ़ में कार-बाइक टक्कर से शुरू हुआ झगड़ा, एसिड अटैक में तब्दील – छह घायल

Friday, Sep 12, 2025-12:59 PM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बाइक और कार की टक्कर को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने छह लोगों पर एसिड फेंक दिया।

PunjabKesariजानकारी के मुताबिक झगड़े के दौरान आरोपी पास की दूध डेयरी से तेज़ाब उठा लाए और अचानक हमला कर दिया। घटना में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News