बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते ही आ गया महिला टीचर को हार्ट अटैक, दुखद मौत से इलाके में शोक की लहर,यकीन नहीं हो रहा
Tuesday, Oct 28, 2025-03:10 PM (IST)
पन्ना (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना से एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है। इस मामले का पता लगते ही लोगों में दुख की लहर है और माहौल गमगीन है। दरअसल एक 55 वर्षीय महिला की पढ़ाते वक्त ही हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।महिला टीचर रेखा सिंह शाहनगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक शाला रगोली में पदस्थ थी। रोज के तरह वो बच्चों को पढा रही थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
रेखा को पढ़ाते वक्त ही दिल का दौरा पड़ गया और वो भगवान को प्यारी को हो गई। यह मामला शाहनगर थाना क्षेत्र के तहत सामने आया है। महिला टीचर की मौत से हर कोई हैरान रह गया। जहां घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं इलाके में भी मातम है।

