इंस्टाग्राम पर महिला टीचर के साथ जो हुआ वो कभी नहीं भूलेगी, अपनी सारी डिटेल देकर खो बैठी बड़ी कुछ
Thursday, Oct 16, 2025-02:07 PM (IST)

(राजनांदगांव):सोशल मीडिया पर धोखा और लूटने की खबरें आए दिए आती रहती है लेकिन लोग फिर शातिरों के जाल में फंस ही जाते हैं. अब ऐसा ही मामला राजनांदगांव से सामने आय़ा है जहां एक महिला टीचर ही ठगी का शिकार हो गई औऱ लाखों गंवा बैठी। इंस्टाग्राम में वर्क टू होम के नाम पर महिला शिक्षिका के साथ धोखा किया गया। टीचर का पूरा प्रोफाइल लेकर पैसा कमाने का लालच देकर 6 लाख रुपए हड़प लिए गए
अधिक कमाई का लालच देकर ठगों ने लूटा
शातिरों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से शिक्षिका को रिव्यू करने और टास्क पूरा करने पर शुरू में 5000 रूपए दिए गए और बाद में अधिक कमाई का लालच देकर ठगी का शिकार बना लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक महिला शिक्षिका को वर्क टू होम का विज्ञापन दिखा। जिसके बाद वो शातिर के प्लान में फंस गई। शिक्षिका से उसका व्हाट्सअप नंबर लेकर एक योजना के बारे में जानकारी दी, उसका नाम पता और उम्र के बारे में जानकारी ले ली। इसके बाद रिव्यू करने और कई तरह के आनलाइन टास्क पूरा करने नाम पर 5000 इसके खाते में भेजे।
इसके बाद शिक्षिका को और अधिक पैसा कमाने का झांसा दिया गया। बीच-बीच में स्टेटमेंट दिया जाता रहा और वो झांसे में आती गई। लेकिन जब शिक्षिका ने विड्राल के लिए बोला तब पता चला कि उसके साथ 6 लाख रुपए का धोखा हो चुका है। लिहाजा पुलिस मामले में जांच कर रही है।