हवस की सारी हदें पार: महिला से रेप, चेहरे पर काटा, छाती पर मारे मुक्के, हालत गंभीर
Monday, Oct 06, 2025-05:45 PM (IST)

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। आरोपी अर्जुन बागरी ने महिला पर हमला किया, उसके सीने पर मुक्के मारे, चेहरे और मुंह पर काटने के निशान छोड़े, और फिर महिला के साथ रेप किया।
घटना के तुरंत बाद पीड़िता को सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने देर रात महिला का बयान दर्ज किया और सोमवार दोपहर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही स्थानीय लोग थाने पर इकट्ठा हो गए और आरोपी का जुलूस निकालने की मांग करते हुए बसई-क्यामपुर रोड पर चक्काजाम कर दिया। एसडीओपी दिनेश प्रजापति और टीआई मोहन मालवीय ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस मामले की तफ्तीश जारी रखे हुए है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।