MP के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी से दहशत में लोग, एक साथ 50 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Tuesday, Oct 07, 2025-01:49 PM (IST)

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के उमरिया चिनकी गांव में अचानक बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 50 ग्रामीण उल्टी-दस्त की समस्या से पीड़ित हो चुके हैं। सभी को स्थानीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

घटना कैसे हुई..
सोमवार सुबह से ही गांव के लोग एक के बाद एक उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचने लगे। कई लोगों का इलाज स्थानीय डॉक्टरों के पास चल रहा है, जबकि गंभीर मरीजों को शासकीय अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी में दुर्गंध और मटमैला रंग आ रहा था। उन्हीं का दावा है कि दूषित पानी पीने के बाद ही ये बीमारी फैली है।

 प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में
मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने गांव के हैंडपंप और पाइपलाइन से पानी के सैंपल एकत्र किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल गांव में चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं और ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

गांव में हालात चिंताजनक
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गांव में अतिरिक्त मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से हैंडपंपों की सफाई नहीं हुई थी और पानी का परीक्षण भी लंबे समय से नहीं किया गया। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News