MP में गरबा खेलते वक्त दो महिलाओं की अचानक मौत, लोगों में दहशत, हर कोई हैरान
Tuesday, Sep 30, 2025-02:45 PM (IST)

धार: मध्यप्रदेश में लगातार दो दिनों में दो महिलाओं की अचानक मौत ने समाज को हिला कर रख दिया है। दोनों ही महिलाएं गरबा डांस करते समय गिर गईं, और फिर उनकी मौत हो गई।
धार में 27 वर्षीय महिला की गरबा के दौरान मौत
धार जिले के धामनोद नगर की 27 वर्षीय जयश्री पति आकाश पाटीदार सोमवार रात 9 बजे पांडाल में गरबा कर रही थी। थकावट के बाद वह कुर्सी पर बैठी, तभी अचानक कुर्सी से गिर गई। लोगों ने तुरंत उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी धड़कनें थम चुकी थीं। जयश्री की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे इलाके में शोक पसरा हुआ है।
खरगोन में नवविवाहिता की गरबा करते हुए मौत
रविवार को खरगोन जिले में 23 वर्षीय नवविवाहिता सोनम, पति कृष्णपाल यादव के साथ 'ओ मेरे ढोलना' गाने पर गरबा कर रही थी। इसी दौरान अचानक गिरने और साइलेंट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।
एक जैसी घटनाओं से लोगों में अचंभा
दो जिलों में हुई इसी प्रकार की घटनाओं से लोग स्तब्ध हैं। पिछले 6-7 दिनों से मां दुर्गा की भक्ति और गरबा के उत्सव का माहौल मातम में बदल गया।