MP में महिला शिक्षकों को मिलेगा अपना घर, हर जिले में 100 फ्लैट्स तैयार! देखें पूरी जानकारी..
Monday, Sep 22, 2025-12:02 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अब शिक्षकों के लिए खास योजना लेकर सामने आई है। राज्य शिक्षा विभाग ऐसे आवास बनाएगा जो सीधे स्कूलों के पास होंगे, ताकि शिक्षकों की रोजमर्रा की आवाजाही आसान हो और स्कूलों में पढ़ाई नियमित बनी रहे। यह सुविधा विशेष रूप से महिला शिक्षकों के लिए प्राथमिकता के साथ दी जाएगी।
जिलों से जुटाई जा रही है जमीन
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों के पास उपलब्ध जमीन की पहचान करें। हर जिले में लगभग 100 आवास बनाने की योजना है। इन आवासों के लिए तीन से पांच एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी और बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जाएगा। बारिश के कारण पहले यह काम रुका था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में करीब 94 हजार स्कूल हैं और इनमें एक लाख से अधिक महिला शिक्षक कार्यरत हैं। ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में पदस्थ महिला शिक्षकों की संख्या लगभग 25 हजार है। फिलहाल, यह योजना मुख्य रूप से गांवों और छोटे जिलों के स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के लिए लागू होगी।
पहला चरण
इस योजना का पहला चरण विकासखंड मुख्यालयों पर केंद्रित होगा। लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक डीएस कुशवाहा ने जिलों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की समीक्षा और योजना बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं।