विदाई लेते वक्त भी कुछ करके ही मानेगा मानसून! MP के 5 जिलों के लिए 17 और 18 सितंबर का भारी बारिश का अलर्ट

Tuesday, Sep 16, 2025-09:37 PM (IST)

मौसम अपडेट (MP DESK): मध्य प्रदेश में जाते-जाते भी मानसून प्रदेश को भीगाकर ही जाएगा। हालांकि अब मानसून अंतिम दौर में है, लेकिन फिर भी मानसून प्रदेश में बरसेगा । मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। दो अलग साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम प्रदेश के आसपास एकिटव हैं जिनके ज्यादा बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मौसम का अनुमान जारी किया है

इन 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

5 जिलों बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, सिवनी और छिंदवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी है और येलो अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News