MP के इस जिले में रहस्यमी बीमारी का खौफ, बुखार के बाद किडनी में इंफेक्शन, बच्चों की मौत से दहशत में लोग
Tuesday, Sep 23, 2025-04:26 PM (IST)

छिंदवाड़ा: परासिया विकासखंड में अचानक फैल रही एक रहस्यमयी बीमारी ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। बच्चों को हल्का बुखार और जुकाम होने के बाद अचानक किडनी इंफेक्शन की समस्या सामने आई है। अब तक करीब 10 बच्चे इस गंभीर स्थिति का शिकार हो चुके हैं, जिनमें से तीन बच्चों की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बच्चों को पहले हल्का बुखार और जुकाम था, जिसके बाद निजी अस्पतालों में चेकअप कराया गया। लेकिन इलाज के बाद अचानक पेशाब की समस्या शुरू हुई और स्थिति गंभीर हो गई। बच्चों को नागपुर रेफर किया गया, जहां पता चला कि उनके किडनी में इंफेक्शन फैल चुका था।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों की अचानक मौत गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने इस मामले में ICMR से संपर्क किया है। दिल्ली से टीम जल्द ही पहुंचेगी और इलाके में रिसर्च कर यह पता लगाएगी कि बच्चों की मौत के पीछे असली कारण क्या है।