MP पुलिस भर्ती में युवाओं को देनी होगी 200 रुपए एक्स्ट्रा फीस, फिजिकल टेस्ट के नामपर डाला जा रहा आर्थिक बोझ
Sunday, Oct 05, 2025-07:32 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए MP Police Constable भर्ती 2025 एक और आर्थिक चुनौती बन गई है। इस बार लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट के लिए 200 रुपए अतिरिक्त फीस ली जा रही है। इस अतिरिक्त फीस से पुलिस विभाग को अनुमानित 15 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने की संभावना है।
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग से 500 तो आरक्षित वर्ग से 250 रुपए फीस ली जाती है। तो वहीं पुलिस विभाग अभ दूसरी फीस लेने की तैयारी में है। पुलिस सामान्य वर्ग से 200 रुपए तो आरक्षित वर्ग से 100 रुपए अतिरिक्त फीस लेने की तैयारी कर रहा है। यह नई फीस फिजिकल टेस्ट के लिए लागू की गई है, जबकि पहले किसी भर्ती में कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया था।
कितने उम्मीदवार होंगे शामिल
पुलिस भर्ती के नियमों के अनुसार, लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल पदों के लगभग 5 गुना उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में बुलाए जाते हैं। 7500 पदों के लिए लगभग 35,000 उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। हालांकि, विभागीय परीक्षा शुल्क सभी 10 लाख संभावित आवेदकों से लिया जाएगा, जिससे कुल वसूली 15 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है।
युवाओं में गुस्सा
इस बदलाव को लेकर युवाओं का कहना है कि पहले इस तरह की फीस नहीं ली जाती थी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि फिजिकल टेस्ट में तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जो महंगे हैं, इसलिए यह अतिरिक्त शुल्क लागू किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया और डेट
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPSC) ने पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू की थी। इसके लिए अंतिम तारीख 29 सितंबर रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर 6 अक्टूबर कर दिया गया है। बता दें कि इस नई व्यवस्था का असर सिर्फ MP Police Constable भर्ती 2025 तक सीमित नहीं रहेगा। दिसंबर में होने वाली 500 पदों की Sub-Inspector भर्ती के विज्ञापन में भी इसी तरह विभागीय परीक्षा शुल्क का उल्लेख किया गया है।