MP में गरजे टिकैत, बोले- ट्रैक्टर ही किसानों का हथियार, BJP और RSS को दे डाली ये वॉर्निंग
Sunday, Sep 21, 2025-07:48 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा): किसान नेता राकेश टिकैत ने मध्यप्रदेश के मुरैना में शक्कर कारखाने को लेकर आंदोलन के संदर्भ में बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर उन्हें वापस लेने के लिए किसानों को मजबूर होना पड़ा। टिकैत ने स्पष्ट किया कि आगे भी आंदोलन ही विकल्प है और किसानों का सबसे बड़ा हथियार उनका ट्रैक्टर है। उन्होंने कहा, कि ‘सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है ताकि वे अपनी जमीन बेचें और उनके सहयोगी पूंजीपति लोग उसे खरीद लें। हमें इस बहकावे में नहीं आना है। घाटा जमीन में नहीं है, घाटा दिल्ली की कलम में है।’
आरएसएस पर साधा जोरदार निशाना
टिकैत ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समाज में धार्मिक, जातीय और भाषाई आधार पर लोगों को लड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि ‘उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम, महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर विभाजन फैलाया गया। हमारे गांव के मंदिरों में पूजा करने वाले लोगों को भी हिंदू नहीं माना जाता। अंडा-मीट न खाने वालों को सरकार के खिलाफ होने पर भी हिंदू नहीं कहा जाता।’ टिकैत ने नागपुर के प्रमाणपत्र सिस्टम पर भी आपत्ति जताई और लोगों को चेतावनी दी कि इससे बर्बादी होगी और सावधान रहने की आवश्यकता है।
शक्कर कारखाने को लेकर जीतू भी भड़के...
समारोह में वक्ताओं ने सरकार पर शक्कर कारखाने को बंद रखने और जमीन एमएसएमई को देने के हालिया निर्णय पर तीखी नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि उनका किसी खास विधायक से व्यक्तिगत कोई विवाद नहीं है, लेकिन चुनावी वादों से जुड़ी झूठी प्रतिज्ञाओं से जनता में असंतोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार चुनाव के समय शक्कर कारखाने को चालू करने के वादे कर वोट लिए गए, पर वास्तविक काम नहीं हुआ।