MP में खाद संकट पर विपक्ष का हमला, 'किसानों को राहत नहीं, लाठियां मिल रहीं, सरकार सो रही'
Thursday, Sep 11, 2025-01:12 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में इन दिनों खाद की किल्लत को लेकर राजनीति गरमा गई है। किसानों की परेशानी के बीच इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसान खाद के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने के बजाय केवल बयानबाजी कर रही है।
सिंघार ने लगाए गंभीर आरोप...
सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिंघार ने कहा है कि सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंजाब घूम रहे हैं और मध्यप्रदेश के किसानों को भूल गए हैं। ‘आज स्कूटी बांटी जा रही है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही। बीजेपी की सरकार में खाद की जगह किसानों को लाठियां मिल रही हैं।’
आंकड़े और आरोप
उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश में 45% से ज्यादा किसान हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है। पिछले 3 साल में 16 लाख टन यूरिया और 7 लाख टन खाद उपलब्ध थी, लेकिन किसानों तक नहीं पहुंच पाई। उन्होंने सुझाव दिया था कि सोसायटी के बजाय पंचायत स्तर पर मांग के हिसाब से खाद दी जाए, लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। सिंघार ने कहा कि मैनेजमेंट और प्लानिंग की कमी है, सरकार को बताना चाहिए कि केंद्र से कितनी खाद की मांग की गई।
तानाशाही और परिवारवाद पर बयान
सिंघार ने कहा कि जब तानाशाही बढ़ती है तो विरोध भी होता है। अगर यही हालात रहे तो देश में भी तख्तापलट होगा।
परिवारवाद पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी नए शगूफे लाती है। परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं। जो योग्य है, चाहे परिवार का हो या नहीं, उसे राजनीति में अवसर मिलना चाहिए।’