MP के इस जिले के छात्रों को स्कूटी देने जा रही सरकार, 12 वीं के टॉपर्स के लिए है ये मौका?
Thursday, Sep 11, 2025-01:02 PM (IST)

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को इस साल भी स्कूटी दी जाएगी। गुरुवार को जिले के 251 विद्यार्थियों को यह सम्मान मिलेगा।
सागर में 251 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका...
जिले का मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय सागर में होगा। यहां स्कूटी की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में नि:शुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी विद्यालयों में किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों को भौतिक रूप से स्कूटी प्रदान की जाए।
वो छात्र जिनकी प्रक्रिया अधूरी है
जिन पात्र विद्यार्थियों ने अभी तक स्कूटी खरीद की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है, उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।