MP के किसानों के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला, किसानों की दशा सुधारने और आमदनी बढ़ाने के लिए अहम ऐलान
Sunday, Jan 04, 2026-04:30 PM (IST)
(भोपाल): मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मोहन सरकार बड़ा काम करने जा रही है। दरअसल प्रदेश सरकार किसानों को विदेशों की सैर कराएगी। सीएम मोहन यादव का ये बड़ा ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में 2026 को कृषि वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है जिसको लेकर राज्य सरकार ने "समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश" का नारा देकर किसानों की आर्थिक उन्नति का लक्ष्य तय किया है।
मुख्यमंत्री निवास पर हुई समीक्षा बैठक में फैसला
इसके तहत किसानों के लिए सरकार की सभी गतिविधियां 3 साल का लक्ष्य निर्धारित करके संचालित की जाएंगी। मुख्यमंत्री निवास पर हुई समीक्षा बैठक में मोहन यादव ने कृषि और इससे जुड़े विषयों से संबंधित विभागों द्वारा तैयार की गई कार्य योजना का जायजा लिया है।
किसानों को इजराइल तथा ब्राजील जैसे देशों में सैर कराने के निर्देश
समीक्षा बैठक में सीएम मोहन ने किसानों को विदेशों की सैर कराने की बात कही है। किसानों को इजराइल तथा ब्राजील जैसे देशों में सैर कराने के निर्देश दिए गए हैं। विदेशी दौरे से किसानों को कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने का मौका मिलेगा और आमदनी बढ़ाने की ओर भी प्रेरित होंगें।
मोहन यादव ने किसानों की आय वृद्धि और रोजगार सृजन पर ध्यान देने की बात कही है। इसके लिए खेती का यंत्रीकरण, प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम जैसे गतिविधियों पर फोकस करने को कहा है । किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज देने, माइक्रो इरीगेशन, किसानों को उत्पाद का वाजिब मूल्य और मछली पालन जैसी गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया है।
इसके लिए मोहन यादव ने अधिकारियों से किसानों को उन्नत कृषि राज्यों और देशों की यात्रा कराने को कहा। इसी के चलते इजराइल तथा ब्राजील जैसे कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले देशों की सैर कराकर वहां का सिस्टम देखने को कहा है ।
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने की अहम बात भी कही है। मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में होने वाले “गुलाब महोत्सव” को “पुष्प महोत्सव” के तौर पर आयोजित किया जाए। कहा जा सकता है कि मोहन यादव प्रदेश के किसानों को कृषि क्षेत्र में नवाचारों और आमदनी बढ़ाने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं

