MP के इस जिले में अचानक 56 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, जानिए बड़ी वजह

Tuesday, Jan 06, 2026-03:13 PM (IST)

सतना: जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सतना पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक हंसराज ने जिले के विभिन्न थानों, चौकियों और शाखाओं में पदस्थ 56 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के तबादले किए हैं। इस सूची में एसआई, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।

तबादलों के तहत कई पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन, यातायात शाखा, महिला थाना, अजाक शाखा, कंट्रोल रूम, साइबर सेल और थानों में नई पदस्थापना दी गई है। प्रशासनिक शाखाओं में लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों को मैदानी थानों में भेजा गया है, जबकि थानों में लंबे समय से तैनात कर्मियों को पुलिस लाइन और अन्य शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस लाइन से 30 कर्मचारियों को थानों में भेजा गया है, जिनमें वे आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें पूर्व में शिकायतों के आधार पर लाइन अटैच किया गया था। जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद इन कर्मियों को पुनः थानों में पदस्थ किया गया है।

एसपी हंसराज द्वारा जिले की कमान संभालने के लगभग चार महीने बाद यह बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए निरीक्षक स्तर पर भी तबादले संभव हैं। तबादला सूची में एसआई नेहा ठाकुर को पुलिस लाइन से सिविल लाइन थाना, एसआई मकरध्वज पांडेय को महिला थाना से डीएसपी अजाक कार्यालय, एएसआई रामकेश सिंह को अजाक से मझगवां, एएसआई कल्लू रावत को पुलिस लाइन से कोलगवां, एएसआई प्रदीप लढ़िया को पुलिस लाइन से यातायात, एएसआई रावेंद्र मिश्रा को अजाक से रामपुर बाघेलान और रामायण सिंह को पुलिस लाइन से उचेहरा थाना भेजा गया है। इनके अलावा 49 अन्य पुलिसकर्मियों के नाम भी सूची में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News