कंपा देने वाली ठंड के बीच MP के 6 जिलों में 5 और 6 जनवरी का अवकाश घोषित,जानिए किन जिलों के स्कूलों में छुट्टी

Sunday, Jan 04, 2026-10:43 PM (IST)

(डेस्क): इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके चलते जनजीवन भारी अस्त व्यस्त हुआ है। वहीं मध्य प्रदेश में इस ठंड से अछूता नहीं है। ग्वालियर में भीषण ठंड और शीतलहर के चलते जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया।

ग्वालियर जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित

 

PunjabKesari

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय व अशासकीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू हैं। बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखकर प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

जिला हरदा में भी 5 जनवरी का अवकाश

 

PunjabKesari

 

वहीं जिला  हरदा में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते हरदा जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।  कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अलकाश के  आदेश किए हैं।

उज्जैन में सोमवार को छुट्टी घोषित

महाकाल की नगरी  उज्जैन में भीषण ठंड को देखते हुए सोमवार को नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है

नीमच में 2 दिन की छुट्टी घोषित

नीमचले में कलेक्टर ने शीत लहर को देखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 05 जनवरी और 6 जनवरी 2026 का अवकाश घोषित किया है।

जिला मंदसौर में भी दो दिन की छुट्टी

मंदसौर जिले में भी दो दिन का अवकाश के घोषित किया गया है। जिले में स्कूली बच्चों के लिए 5 और 6 जनवरी को नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी है।

रतलाम में दो दिन की छुट्टी

रतलाम जिले में 5 और 6 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

जिला राजगढ़ में 2 दिन छुट्टी

राजगढ़ जिले में अत्यधिक ठंड के चलते जिले के अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय (CBSE/ICSE सहित) शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक  5 और 6 जनवरी का अवकाश घोषित किया है।

शाजापुर में छुट्टी घोषित

शाजापुर जिले में शीतलहर के कारण जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं का प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8वी तक के बच्चों का दो दिन यानीकी 05 और 06 जनवरी का अवकाश घोषित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News