MP में केला किसानों का ऐलान.. समर्थन मूल्य न मिला तो उग्र आंदोलन, सरकार को दी चेतावनी

Saturday, Sep 13, 2025-06:29 PM (IST)

बुरहानपुर (राजबीर सिंह): बुरहानपुर जिले के हजारों केला किसान अब खामोश नहीं रहेंगे। समर्थन मूल्य न मिलने को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। उचित दाम न मिलने से लाखों का नुकसान हो चुका है, और पहले से ही वायरस की मार झेल रही फसलें बर्बाद हो रही हैं। ऐसे में किसानों ने अब संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। नावरा के माता दी मंदिर पर सैकड़ों किसान इकट्ठे हुए और आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई।

PunjabKesari, Banana Farmers, Burhanpur, MSP Demand, Farmer Protest, Agricultural Crisis, Bhaskar Mahajan, Mohan Patil, Market Rates, Crop Loss, Viral Attack On Crops, Farmer Movement, Mandi Sevak, Maharashtra Comparison, Farmer Rights, Rural News

किसान नेताओं की चेतावनी
किसान नेता भास्कर महाजन ने साफ शब्दों में कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और मंडी सचिव का घेराव कर शासन प्रशासन को मजबूर करेंगे।’ किसानों ने सवाल उठाया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में केले की फसल के उचित दाम मिल रहे हैं, तो हमारे साथ ऐसा भेदभाव क्यों?

PunjabKesari, Banana Farmers, Burhanpur, MSP Demand, Farmer Protest, Agricultural Crisis, Bhaskar Mahajan, Mohan Patil, Market Rates, Crop Loss, Viral Attack On Crops, Farmer Movement, Mandi Sevak, Maharashtra Comparison, Farmer Rights, Rural News

किसान मोहन पाटिल ने चेतावनी दी है कि ‘अगर प्रशासन ने अभी भी ध्यान नहीं दिया तो यह आंदोलन पूरे जिले में फैल जाएगा। अब किसानों का धैर्य जवाब दे चुका है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News