भिंड में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, 45 से ज्यादा घायल, 27 की हालत गंभीर
Monday, Sep 29, 2025-02:21 PM (IST)

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के छीमका गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 47 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 27 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कैंटर में सवार श्रद्धालु भिंड से नरवर स्थित लोडी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पलट गया। अचानक हुए हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
अस्पताल में लापरवाही
घायलों को तुरंत गोहद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर और स्टाफ की गैरमौजूदगी के चलते करीब एक घंटे तक इलाज शुरू ही नहीं हो सका। गंभीर रूप से घायल 27 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
स्थिति गंभीर
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।