खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की मौत
Sunday, Sep 21, 2025-06:13 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार हादसा खालवा-खारकला मार्ग पर पुनर्वास के पास हुआ। दो बाइकों की भिड़ंत में भड़ग्या निवासी शैलेन्द्र पुत्र हुकुम सिंह यादव (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, खालवा पुनर्वास निवासी निलेश पुत्र महेश जोगी (22) को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल राज पुत्र गुलाब सिंह वासले (21) को गंभीर हालत में खंडवा से इंदौर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक शैलेन्द्र शासकीय एंबुलेंस में चालक के पद पर कार्यरत था और ड्यूटी के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे को लेकर खालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।