होटल में समोसा खा रहा था युवक, दोबारा मांगी चटनी तो दुकानदार ने कर दी पिटाई

Tuesday, Oct 28, 2025-06:46 PM (IST)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक अजीबोगरीब विवाद का मामला सामने आया है। यहां सिर्फ चटनी मांगने पर दुकानदार ने ग्राहक की पिटाई कर दी। यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राहक राजेश दुबे अपने दोस्तों के साथ कैलाश नगर स्थित राजू होटल में समोसा खाने गया था। समोसा खाने के बाद उसने दुकानदार से एक बार और चटनी देने की मांग की। इस बात पर दुकानदार राजू आगबबूला हो गया। उसने पहले गाली-गलौज की और फिर राजेश दुबे के साथ मारपीट कर दी।

घटना के बाद घायल राजेश दुबे ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुकानदार राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विवाद मामूली बात पर हुआ, लेकिन दुकानदार की हरकत से इलाके में चर्चा का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News