कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मिलावटी घी? शहडोल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!

Saturday, Oct 18, 2025-01:21 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): दीपावली के अवसर पर मिठाइयों और घी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान चलाया। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई की।

हाथीताल स्थित इरावत कॉम्प्लेक्स के सामने उग्रसेन गुप्ता के मकान से जांच में 65 किलो मिल्क क्रीम, 13 पैकेट वनस्पति घी और 30 किलो तैयार घी जब्त किया गया। वहीं, श्री कृष्णा डेयरी एवं बेकरी से घी के सैंपल लिए गए और 105 किलो दूषित दही मौके पर नष्ट किया गया।

PunjabKesariकार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। शहर की हीरा स्वीट्स, बीकानेर मिष्ठान्न, अमृत भंडार सहित कई दुकानों से मिठाई और घी के नमूने लिए गए, जो अब राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजे गए हैं।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दीपावली से पहले किसी भी तरह की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News