शहडोल में टोक नाके पर बवाल! 35 किलोमीटर के अंदर दो-दो टोल होने के विरोध में वाहन चालकों का हल्ला बोल!

Sunday, Oct 05, 2025-04:03 PM (IST)

शहडोल(कैलाश लालवानी): शहडोल से बवाल का एक तीखा मामला सामने आया है। शहडोल के ब्यौहारी में टोल प्लाजा को लेकर बवाल हो गया है।  दो-दो टोल नाके और  हजारों की वसूली से लोग भड़क गए है। वाहन मालिक अनशन पर बैठकर विरोध जता रहे हैं। आरोप है कि अधूरे सड़क निर्माण के बावजूद दो-दो टोल प्लाजा से वसूली की जा रही है।

PunjabKesari

ब्यौहारी के वाहन मालिकों ने टोल प्लाजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  मऊ टोल प्लाजा के समीप टेंट लगाकर अनशन पर वाहन मालिक बैठ गए है। वाहन चालकों को आरोप है कि   35 किलो मीटर के अंदर 2 टोल हैं,  करकी एवं मऊ चिपड़ानाथ टोल पर पैसे वसूले जा रहे हैं ।दो टोल प्लाजा में 1000 हजार रु तक वाहन मालिकों को टोल देना पड रहा है, इसलिए 20 किलो मीटर के अंदर दायरे में रहने वाले वाहन मालिकों का टोल फ्री किया जाए।  20 किलो मीटर के अंदर रहने वाले वाहन मालिक टोल नहीं देने की बात पर अड़ गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News