प्रेमी की प्रेमिका के घर पर मौत,2 दिन से पेशे से चालक जावेद गर्लफ्रेंड के घर पर था,घरवाले बोले-मर्डर किया गया
Thursday, Oct 09, 2025-09:24 PM (IST)

ग्वालियर (डेस्क): मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की रहस्यमय मौत ने सनसनी फैला दी है। मामला प्रेमिका के घर पर हुई संदिग्ध मौत का है, जहां युवक मृत मिला। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या करार दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। अगली सुबह उसका शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत सामान्य नहीं, बल्कि पूर्वनियोजित साजिश के तहत हत्या की गई है। उन्होंने प्रेमिका और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिन्हें देखकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रेमिका को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया
घरवालों का ये आरोप है कि पुलिस उसकी प्रेमिका को पूछताछ के लिए थाने भी लेकर गई थी लेकिन कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया। वहीं पुलिस भी मौत को संदिग्ध बता रही है। लेकिन ये हत्या है या हादसा इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
प्रेमी जावेद खान पेशे से ड्राइवर था
जानकारी के मुताबिक जावेद खान निवासी गिरवाई पेशे से ड्राइवर था, जावेद दो दिन से गर्लफ्रेंड के घर पर था। गर्लफ्रेंड ही जावेद को अस्पताल लाई थी। लेकिन जावेद की मौत कैसे हुई उसने कुछ नहीं बताया। जावेद के चाचा का कहना है कि पुलिस जावेद की गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए ले गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद छोड़ दिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि जावेद की मौत के मामले में उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ की थी, प्रेमिका शादीशुदा है। उसने बताया है कि जावेद रात को उसके घर आया था लेकिन दरवाजा खोलते ही देहरी पर गिरकर बेहोश हो गया। लिहाजा युवक के घरवाले इसे मर्डर बता रहें तो पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होने की बात कह रही है