करवाचौथ से एक दिन पहले शादीशुदा ''प्रेमिका'' का घर से किडनैप, 20 साथियों ने बोला हमला, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
Thursday, Oct 09, 2025-08:23 PM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर जिले के गुर्जा गांव में बुधवार रात एक भयानक वारदात हुई। करीब 20 हथियारबंद बदमाश एक घर पर धावा बोलकर परिवार को पीटा और घर की गर्भवती बहू रीना का अपहरण कर ले गए। पूरे गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
घटना का पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, आरोपी योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी की शादी पहले रीना उर्फ अंजू से तय हुई थी। परंतु रीना के परिजनों ने उसके आपराधिक इतिहास के कारण रिश्ता तोड़ दिया। रीना की शादी करीब डेढ़ साल पहले गिर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर (23) से कर दी गई थी। योगी ने गिर्राज की हत्या और रीना से शादी करने की धमकी दी थी। बुधवार रात लगभग 8:30 बजे, योगी अपने 20 से अधिक साथियों — कल्ली, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर और प्रदीप के साथ — गिर्जा गांव पहुंचे। कुछ बदमाश घर में घुसे और बाकी बाहर फायरिंग करते रहे।
घरवालों पर हमला
बदमाशों ने घर के अंदर गिर्राज के पिता बृजलाल (50), मां भगवती, दादी धनवंती (80) और चाचा रामेश्वर (32) को बंदूक के बट और डंडों से पीटा। घर के बाहर भी लगातार फायरिंग की गई। इस दौरान 9 महीने की गर्भवती बहू रीना को जबरन उठा लिया गया और बदमाश फरार हो गए। गिर्राज ने बताया कि उसकी पत्नी डिलीवरी में केवल 8-10 दिन बची हैं। वह बस यही चाहता है कि रीना और उनका होने वाला बच्चा सुरक्षित घर लौट आएं। उन्होंने यह भी बताया कि योगी पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है और शादी के समय भी फायरिंग कर चुका था। तिघरा पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और अपहृत महिला को सुरक्षित लौटाने के प्रयास जारी हैं।