नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ प्रेमी कर रहा था ऐसा काम, पता लगते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday, Sep 28, 2025-05:10 PM (IST)

रीवा: नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई में रीवा पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ले में दबिश देकर एक महिला को 360 शीशी नशीली सिरप के साथ गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने एक तस्कर को उसकी प्रेमिका और एक नाबालिग के साथ पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 105 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी तस्कर अपनी गर्लफ्रेंड को आगे बैठाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम की सतर्कता से यह योजना फेल हो गई।
सीएसपी रीवा राजीव पाठक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की यह कार्रवाई रीवा जिले में नशीली दवाओं की तस्करी रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।