शादीशुदा गर्लफ्रेंड से रिश्ता तोड़ना चाहता था प्रेमी, प्रेमिका नहीं मानी तो कर दी हत्या, कमरे में दफना दिया शव
Monday, Oct 06, 2025-12:42 PM (IST)

निवाड़ी: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हत्या का आरोपी चकरपुर चौकी से फरार हो गया। यह वही आरोपी है जिसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ही कमरे में दफनाया था, और हैरानी की बात यह कि आरोपी ने दो रात उसी कमरे में शव के पास सोकर बिताई थी।
प्रेमिका की हत्या कर कमरे में दफनाया शव
मामला ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरा का है। आरोपी रतिराम राजपूत (23 वर्ष) का अपनी पड़ोसन रोहिणी राजपूत से प्रेम संबंध था। लेकिन कुछ महीने पहले रोहिणी की शादी हो चुकी थी। वह मायके आई तो दोनों की फिर मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ और रतिराम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर के कमरे का फर्श खोदकर शव दफनाया और दो रात तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहा।
घरवालों ने दर्ज कराई गुमशुदगी, खुला राज़
जब रोहिणी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रतिराम की संदिग्ध हरकतें देखकर पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के घर जाकर कमरे का फर्श खोदा तो नीचे रोहिणी का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
चौकी से फरार हुआ आरोपी, पुलिस में मचा हड़कंप
हत्या का खुलासा होते ही आरोपी को चकरपुर चौकी लाया गया, लेकिन वहां पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। एसपी ने चौकी प्रभारी और दो आरक्षकों पर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।