रेलवे स्टेशन पर दुधमुंहे बच्चे को छोड़ प्रेमी संग भागी कलयुगी मां, पिता बोला- अब इसे नहीं रखूंगा
Tuesday, Sep 23, 2025-01:53 PM (IST)

उमरिया: नवरात्रि के चलते जिले के रेलवे स्टेशन पर देर रात चौंकाने वाला नजारा सामने आया। प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों और जीआरपी की नजरें उस वक्त ठहर गईं जब 8 माह का मासूम अकेला रोता हुआ मिला। बच्चे को देखकर यात्रियों ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी।
GRP ने मासूम को निगरानी में लिया
जीआरपी ने मासूम को अपनी निगरानी में लिया और सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी जांच की और महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना दी। विभागीय अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे की सुपुर्दगी ली और उसकी देखरेख शुरू करवाई।
परिजन का पता चला
कुछ घंटों की खोजबीन के बाद जीआरपी ने बच्चे के परिजनों को ट्रेस कर लिया और बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। मासूम का पिता सुनील रैदास, जो बड़वार गांव का रहने वाला है, अस्पताल पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।
पिता का गंभीर आरोप, अब नहीं रखूंगा पत्नी को
सुनील ने बताया कि पत्नी सुनैना इलाज कराने के बहाने घर से निकली थी। रास्ते में वह ब्यूटी पार्लर भी गई और फिर कटनी चली गई। इसके बाद मासूम को उमरिया स्टेशन पर छोड़कर खुद गायब हो गई। सुनील का आरोप है कि उसकी पत्नी ने बच्चे को 50 हजार रुपए में बेचने की कोशिश भी की है। उसने कहा कि यह पहली बार नहीं है, पत्नी पहले भी 6-7 माह की बच्ची को छोड़कर भाग चुकी है और कुछ महीनों बाद वापस लौटी थी। सुनील का कहना है कि अब वह पत्नी को नहीं रखेगा और खुद ही बच्चे का पालन-पोषण करेगा। उसने बताया कि उसके पास बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और फोटो जैसे सभी सबूत मौजूद हैं।